Breaking News यूपी

जोन-2 में बढ़ाई जाएंगी कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां

नगर निगम जोन-2 में बढ़ाई जाएंगी कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी संग ईकोग्रीन की पटरी से उतरी व्यवस्था को सुधारने के लिए लोकमंगल दिवस के पूर्व जोन 1 और जोन 2 में लोकमंगल दिवस के पश्चात बैठक कर ईकोग्रीन की पेंच कसे।

बैठक में महापौर ने प्रतिवार्ड घरो में कूड़ा उठाने, संसाधन, गाड़ियों की व्यवस्था की समीक्षा की एवं प्रतिदिन कूडा उठाये जाने के लिए निर्देशित किया। ईकोग्रीन के अधिकारी अभिषेक ने महापौर को बताया कि जोन 2 में 55 गाड़ियों की आवश्यकता है परंतु 24 गाड़ियां जी उपलब्ध हैं।

जोन 1 में संतोषजनक कार्य हो रहा है परंतु जोन 2 में 25% ही कूडा कलेक्शन किया जा रहा है, जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त को जोन में कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने बताया कि अन्य जोनों की भी जोनवार बैठक कर ईकोग्रीन की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

Related posts

बड़ी खबर: यूपी सरकार के मंत्री को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Aditya Mishra

‘इंडियन कोरोना’ के बाद कमलनाथ का एक और बेतुका बयान, कहा- ‘भारत महान नहीं, बदनाम है’

Shailendra Singh

राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या

shipra saxena