featured यूपी

योगी सरकार ने कोरोना काल में 40 लाख कामगारों को रोजगार से जोड़ा

Kisan Morcha

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना काल में भी 40 लाख कामगारों को रोजगार से जोड़ा। सरकार के लिए अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रबंध निदेशक आईएएस कुणाल शिल्कू ने दी। वह मंगलवार को सरस्वती कुंज निरालानगर में कोरोना काल में पैदा हुए रोजगार संकट को लेकर विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रबंध निदेशक कुणाल शिल्कू ने कहा कि इस संकट के समय में जो भी कुशल कामगार बाहर से लौटकर अपने घर आए हैं, वह अनुभव भी अपने पास लाए हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने उन सभी लोगों की स्किल मैपिंग कराई है, ताकि लोगों को रोजगार से जोड़ा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में करीब 37 लाख लोग घर वापस आए, उनमें से पहली लहर के समय करीब 11 लाख लोगों को सरकार ने अलग-अलग माध्यमों से रोजगार से जोड़ा और अब तक करीब 40 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। इसके अलावा दैनिक मजदूरों के लिए नीति आयोग ने उन्नति एप और यूपी सरकार ने सेवा मित्र एप शुरू किया है, इसके माध्यम से भी जल्द ही कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Related posts

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और NCP के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता, जाने किस पार्टा का होगा सीएम

Rani Naqvi

चीन विवाद के बीच मुस्लिम देश कर रहे भारत को घेरने की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Mamta Gautam

उत्तराखंड में गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर किया हमला

Samar Khan