Breaking News यूपी

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक, जानिए क्या हुआ फैसला

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक, जानिए क्या हुआ फैसला

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी शुरु हो गई है, चुनाव आयोग की तरफ से भी इसके संकेत मिलने लगे हैं। इसी को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से एक बैठक भी गई।

कोरोना गाइडलाइन के बीच होगा चुनाव

इस बार यूपी के विधानसभा चुनाव कोरोना गाइडलाइन की पालन करते हुए संपन्न होंगे। बैठक में प्राथमिकता के साथ यह कहा गया कि महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए, सभी रणनीति बनाई जा रही है। नामांकन से लेकर, चुनाव प्रचार, मतदान और मतगणना भी इसको ध्यान में रखकर की जाएगी।

निर्धारित होगी बूथ, मतदाता की संख्या

चुनाव में पोलिंग बूथ संख्या और एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या का निर्धारण भी जल्द ही हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पोलिंग बूथ पर अधिकतम संख्या 1200 होगी। इतना ही नहीं, बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओं और कर्मियों को मास्क, उचित दूरी और सैनिटाइजेशन से गुजरना होगा।

इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने अधिक जानकारी दी। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म हो रहा है। फरवरी से अप्रैल के बीच में चुनाव संपन्न होने की संभावना जताई जा रही है। अगले वर्ष यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।

Related posts

सीएम आवास पर हुए यूकॉस्ट और एनसीएसएम के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर, देहरादून में विकसित होगी साइंस सिटी

Aman Sharma

यूएन में मुख्य सब्सिडियरी का चुनाव, भारत सबको पछाड़कर बना विजय

lucknow bureua

कोरोना जांच के लिए और बेहतर होंगी सुविधाएं, खुलेंगी नई प्रयोगशाला

Aditya Mishra