featured यूपी

कोविड गाइड लाइन के बीच होगा रुद्राभिषेक

बाबा सिद्धनाथ मंदिर कोविड गाइड लाइन के बीच होगा रुद्राभिषेक

लखनऊ। राजधानी के नादान महल रोड स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में शनिवार को सपादलक्ष रुद्राभिषेक (सवा लाख रूद्र) 25 चौकियों पर विराजमान कर दूध एवं गंगा जल से रुद्राभिषेक किया जाएगा।

शुक्रवार को आयोजक अमरनाथ मिश्र एवं हरीश चंद्र अग्रवाल ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि भगवान शिव की कृपा से लगातार 13वें वर्ष 31 जुलाई 2021 दिन शनिवार को बाबा सिद्धनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक  किया जायेगा।

आयोजक हरिश्चंद्र अग्रवाल ने बताया कि गंगाजल हरिद्वार से मंगाया जाता है, इससे भगवान शिव का रुद्राभिषेक होगा यह तैयारी लगभग 1 माह पूर्व से की जाती है।

आयोजक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि हर वर्ष दो जनरल चौकी लगाकर आम जनमानस को पूजा करने की छूट दी जाती थी। वह इस वर्ष नहीं लगाई जाएगी केवल 25 ही चौकियों पर पूजा होगी, जो पहले से निर्धारित यजमान ही पूजा करेंगे, उन्होंने यह भी  बताया कि कोविड-19  की एक हेल्प डेस्क बनाई गई है। सभी शिव भक्त कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करेंगे।

Related posts

अपोलो ने कैंप लगाकर किया टीकाकरण

sushil kumar

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जनवरी 2019 में होगी अयोध्या मामले की सुनवाई

mahesh yadav

तेज प्रताप बोले ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’

bharatkhabar