Breaking News featured यूपी

यूपी में येलो अलर्ट जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना  

यूपी में येलो अलर्ट जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

राजधानी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने भी चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, 27 और 28 जुलाई को लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता (निदेशक) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तीन-चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में येलो अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश का मानसून दिल्ली में रुका था, इसीलिए इसकी रफ्तार सुस्त थी लेकिन अब प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, यह बारिश भीषण गर्मी और बढ़ती उमस से भी राहत दे सकती है। मगर, इस बदलते मौसम के बीच लोगों को अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है।

Related posts

नोएडा भूमि आवंटन मामले में नीरा यादव और राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा

piyush shukla

जमीनी विवाग में युवक को गोली मारकर बाइक सवार बदमाश फरार

kumari ashu

सड़क पर लड़के की इस हरकत से आग बबूला हो गई अनुष्का, वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha