featured यूपी

लखनऊ: नगर निगम के आम सदन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा!

लखनऊ: नगर निगम के आम सदन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा!

लखनऊ: लगभग डेढ़ साल बाद लखनऊ नगर निगम (एलऍनऍन) आम सदन बुला रहा है। इसके लिए 25 जुलाई यानी रविवार का दिन तय किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सदन में करीब 18 मुद्दों पर चर्चा होगी। ये मुद्दे आम जनता से जुड़े हुए होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सदन हंगामेदार होगा। विपक्षी एलऍनऍन और बीजेपी को घेरने की तैयारी में हैं।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

-निजी पार्किग पर नकेल कसने की तैयारी

-शहर के चौराहों-तिराहों पर खड़े होने वाले वाहनों से वसूली

-निजी संस्थानों को पार्किंग लिए मंजूरी, शुल्क निर्धारित

-बस, रिक्शा, ऑटो और टैम्पों खड़ा करने की जगह तय की जाएगी, निर्धारित शुल्क लिया जाएगा

– प्राइम लोकेशन वाली जमीनों को लखनऊ नगर निगम लीज पर प्राइवेट बिल्डरों को देगा

बता दें कि प्रस्ताव को लखनऊ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी पेश करेंगे। वहीं इससे पहले विभागाध्यक्षों, अनुभाग अधिकारियों, जलकल के महाप्रबंधक व पार्षदों से प्रस्ताव मांगा गया था।

Related posts

13 मुकदमों में दर्जनों दंगाइयों के पोस्टर चस्पा, यहां देखें ‘हिंसा के फरिस्तों’ के नाम

Trinath Mishra

लुधियाना में मोदी ने चलाया चरखा, खादी खरीदने की अपील (वीडियो)

Rahul srivastava

12 सितंबर को है हरतालिका तीज, जाने कब है शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा

mohini kushwaha