धर्म featured

12 सितंबर को है हरतालिका तीज, जाने कब है शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा

हरतालिका तीज

नई दिल्ली।  पति की लंबी आयु के लिए हिंदू धर्म में कई व्रत किए जाते हैं उन्ही में से एक है हरितालिका तीज जो कि भाद्र शुक्ल तृतीया बुधा के चित्रा नक्षत्र के दिन होती हैं। इस बार हरितालिका तीज 12सिंतबर को पढ़ रही है। ये व्रत मुख्य रुप से अखंड सौभाग्य का वरदान पाने के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं पतियों के सुख- सौभाग्य, निरोग्यता के लिए माता गौरी की पूजा करती हैं।

 हरतालिका तीज
हरतालिका तीज
हरितालिका तीज का व्रत

सुहागिनों का व्रत

हरियाली तीज, कजरी तीज और करवा चौथ की तरह यह तीज सुहागिनों का व्रत है। पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत सभी सुहागिनें निष्ठा के साथ रखती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर को पाने के लिए माता पार्वती ने किया था, जिसमें उन्होंने अन्न और जल तक ग्रहण नहीं किया था। इसलिए यह व्रत महिलाएं निर्जला रखती हैं। इसमें महिलाएं भगवान शिव, माता पर्वती और गणेश जी की पूजा की जाती है। कई कुंवारी कन्या भी यह व्रत करती हैं।

तिथ‍ि और शुभ मुहूर्त 

  • तृतीया तिथि प्रारंभ: 11 सितंबर 2018 को शाम 6 बजकर 4 मिनट
  • तृतीया तिथि समाप्‍त: 12 सितंबर 2018 को शाम 4 बजकर 7 मिनट
  • प्रात: काल हरतालिका पूजा मुहूर्त: 12 सितंबर 2018 की सुबह 6 बजकर 15 मिनट से सुबह 8 बजकर 42 मिनट तक

व्रत के नियम

यह व्रत निर्जला किया जाता है। भोजपुरी बेल्ट में इस व्रत का काफी महत्व है, जहां महिलाएं गीली, काली मिट्टी या बालू रेत से भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की मूर्ति बनाकर पूजा करती हैं। इस व्रत का यह नियम है कि इसे एक बार प्रारंभ करने पर हर साल पूरे नियम से किया जाता है। महिलाएं एकत्रित होकर रतजगा करती हैं और भजन कीर्तन पूरे रात तक करती रहती हैं। इस व्रत का मुख्य समय सूर्योदय के बाद से शाम के 6:46 मिनट है। इस समय तक पूजा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:-

अखंड सौभाग्य का वरदान पाने के लिए करें हरितालिका तीज का व्रत, ऐसे करें पूजा

Related posts

वेंकैया ने कर्नाटक व तमिलनाडु के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

shipra saxena

पीएम मोदी ने जारी किए 12 आयुष विशेषज्ञों के नाम पर डाक टिकट

Rani Naqvi

भारतीय राजनयिक का फैसला सराहनीय ,हाथ ना मिला कर पाक के मुँह पर एक और तमाचा

bharatkhabar