यूपी

IFFCO कर्मचारी संघ के चुनाव की घोषणा, इस तारीख को पड़ेंगे वोट

IFFCO कर्मचारी संघ के चुनाव की घोषणा, इस तारीख को पड़ेंगे वोट

प्रयागराज: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) के कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष ने कर्मचारी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उन्‍होंने इफको गेट के पास आम कर्मचारियों की चल रही एक सभा में किया है।

वहीं, चुनाव की घोषणा होते ही संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव और कार्यवाहक अध्यक्ष वकील अख्तर ने 2 अगस्त को नई कार्यकारिणी का चुनाव करने के लिए और विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी प्रचार की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

तीन वर्ष का होता है कार्यकाल

बता दें कि इफको कर्मचारी संघ का चुनाव तीन वर्ष के लिए होता है, जो 30 जून को पूरा हो चुका है। तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसके पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था, जिसके बाद कर्मचारियों की एक आम सभा में इफको गेट पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने चुनाव की घोषणा की।

इस मौके पर महामंत्री विनय यादव ने कहा कि, वह कर्मचारियों के मान-सम्मान और हक के लिए संघर्ष करेंगे। उन्‍होंने कहा कि, जो भी कर्मचारियों की जायज मांगें होंगी, उन्‍हें पूरा कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस दौरान इफको के सभी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

यूपी में बढ़ता अपराध का ग्राफ

Arun Prakash

यूपी चुनाव: आगरा कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी एक ट्रांसजेंडर

Neetu Rajbhar

काशी विश्वनाथ बनेगा पूर्वांचल के विकास, व्यापार और रोजगार का कारीडोर

Neetu Rajbhar