यूपी

IFFCO कर्मचारी संघ के चुनाव की घोषणा, इस तारीख को पड़ेंगे वोट

IFFCO कर्मचारी संघ के चुनाव की घोषणा, इस तारीख को पड़ेंगे वोट

प्रयागराज: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) के कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष ने कर्मचारी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उन्‍होंने इफको गेट के पास आम कर्मचारियों की चल रही एक सभा में किया है।

वहीं, चुनाव की घोषणा होते ही संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव और कार्यवाहक अध्यक्ष वकील अख्तर ने 2 अगस्त को नई कार्यकारिणी का चुनाव करने के लिए और विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी प्रचार की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

तीन वर्ष का होता है कार्यकाल

बता दें कि इफको कर्मचारी संघ का चुनाव तीन वर्ष के लिए होता है, जो 30 जून को पूरा हो चुका है। तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसके पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था, जिसके बाद कर्मचारियों की एक आम सभा में इफको गेट पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने चुनाव की घोषणा की।

इस मौके पर महामंत्री विनय यादव ने कहा कि, वह कर्मचारियों के मान-सम्मान और हक के लिए संघर्ष करेंगे। उन्‍होंने कहा कि, जो भी कर्मचारियों की जायज मांगें होंगी, उन्‍हें पूरा कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस दौरान इफको के सभी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- ‘दिन है बचे चार’ अब जनता नहीं करेगी माफ

Shailendra Singh

BJP कार्यसमिति दूसरा दिन : शाह लेंगे हिस्सा, निकाय चुनाव पर चर्चा संभव

shipra saxena

Weather Report: आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती ह भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Shailendra Singh