featured यूपी

फतेहपुर प्रशासन तीसरी लहर से कर रहा आगाह, दुकानदार बने हैं लापरवाह

फतेहपुर प्रशासन तीसरी लहर से कर रहा आगाह, दुकानदार बने हैं लापरवाह

फतेहपुर: कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए कावंड़ यात्रा रोक दी गयी। शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी भी जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारी तक सप्ताहिक बंदी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हैं। इसके बावजूद भी शहर के कुछ दुकानदार मानने को तैयार नहीं है।

यही कारण है कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी के बाद भी शहर में कई जगहों पर दुकानें खुलीं रहीं। मामले की जानकारी करने पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने ऐसे दुकानदारों पर सख्त नाराजगी जताते हुए उन्हें बंद कराने के आदेश दिए हैं।

इन जगहों पर खुलीं दुकानें

शहर के राधानगर, देवीगंज, अंदौली, आईटीआई, वर्मा चौराहा, कलेक्टरगंज सहित कई जगहों पर मिठाई से लेकर हार्डवेयर, मेंस पार्लर और अन्य दुकानें खुली रहीं, जबकि इन सभी क्षेत्रों में पुलिस चौकी भी हैं और पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद है। इसके बाद भी सुबह से ही यहां पर दुकानें खुलीं और ग्राहकों का आना-जाना शुरू हो गया।

राधानगर स्थित गंगानगर में तो इससे एक कदम आगे निकलकर नो एंट्री और साप्ताहिक बंदी के दौरान ही ट्रक से हार्डवेयर सामान की अनलोडिंग की जा रही थी। जबकि यातायात नियमों के तहत भी सुबह आठ बजे के बाद कोई भी अनलोडिंग-लोडिंग नहीं की जा सकती। आइसी-एमआर ने बीते दिनों कोरोना की तीसरी संभावित लहर आने की चेतावनी जारी की थी, जिसमें आम लोगों से विशेष सावधानी बरतने को कहा गया था। हालांकि, लोगों में और विशेषकर दुकानदारों में कोई भी सावधानी बरतने के लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

भारी न पड़ जाए लापरवाही

कोरोना की दो लहर झेलने वाले जनपद में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने किसी न किसी अपने को खोया है या इस बीमारी से ग्रसित हुए हैं। ऐसे में संभावित लहर को देखते हुए जो लापरवाही बरती जा रही है, वह कहीं जनपदवासियों को भारी न पड़ जाए। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस को मामले पर गंभीरता से ध्यान देते हुए कार्रवाई करनी होगी।

“कोरोना को लेकर शनिवार और रविवार की सप्ताहिक बंदी जारी है। ऐसे में किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं है। यदि किसी ने ऐसा किया तो कार्रवाई होगी। जहां पर दुकानें खुली हैं, उनकी जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेजी जा रही है।”

अपूर्वा दुबे, जिलाधिकारी, फतेहपुर

Related posts

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को एमओयू के अनुमोदन पर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया

Trinath Mishra

LAC पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 सैनिक

Rani Naqvi

अहमदाबाद के ओढव इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत

rituraj