featured यूपी

लखनऊः पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालत नाजुक, मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर

लखनऊः पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालत नाजुक, मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एंव राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में जारी है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

एसजीपीजीआई अस्पताल ने गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनपर नजर बनाए हुए है।

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार शाम अस्पताल पहुंचकर कल्याण सिंह का हाल जाना और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- राजधानी लखनऊ स्थित PGI अस्पताल में जाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कल्याण सिंह जी के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में किया जा रहा था।

Related posts

MPBSE Exams 2023: एमपी बोर्ड परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब से होंगी शुरू

Neetu Rajbhar

शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या पर हुआ चौकाने वाला खुलासा

kumari ashu

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से सीएम तीरथ ने की मुलाकात

pratiyush chaubey