featured यूपी

प्रयागराज: कोरोना से मुक्ति पाने के लिए संगम में गंगा आरती, देखें तस्वीरें

प्रयागराज: कोरोना से मुक्ति पाने के लिए संगम में गंगा आरती, देखें तस्वीरें

प्रयागराज: तीर्थ पुरोहित प्रयागवाल वाहिनी द्वारा कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के परिपथ से मंगलवार शाम 7 बजे बजे आचार्य पं. दिपेश गौड़ के देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा जी का विधि पूर्वक भव्य पूजन के साथ आरती किया गया।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी जी ने कार्यक्रम की प्रसंशा एवं आयोजन की सराहना की और आगे भी प्रयागवाल वाहिनी के द्वारा अनवरत होते रहने की शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2021 07 21 at 11.17.48 AM प्रयागराज: कोरोना से मुक्ति पाने के लिए संगम में गंगा आरती, देखें तस्वीरें

गंगा आरती के कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्र गिरी जी महाराज, श्री स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी टीकरमाफी, वेणी माधव मंदिर के महंत श्री विभूति जी महाराज, मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री स्वामी धरानन्द जी महाराज, रामकृष्ण मिशन मठ के श्री स्वामी करुणानन्द जी महाराज, रुप गौडि़या मठ के महंत अवधूत जी महाराज, सहित सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने पूजन एवं आरती में भाग लिया।

इस दौरान प्रयागवाल वाहिनी के अध्यक्ष अमितराज वैद्य ने मुख्य अतिथियओं एवं सभी पूज्य संतों को अचला ओढ़ाकर अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

WhatsApp Image 2021 07 21 at 11.17.47 AM प्रयागराज: कोरोना से मुक्ति पाने के लिए संगम में गंगा आरती, देखें तस्वीरें

वाहिनी के संयोजक श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि यह पूजन एवं महाआरती के द्वारा माँ गंगा जी से विश्व शान्ति एवं कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये किया गया जो भविष्य में भी समयानुसार कार्यक्रम होते रहेंगे।

इस दौरान अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रनाथ चकहा मधु जी, प्रयागवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामानन्द शर्मा, सुरेश तिवारी, उमेश शर्मा, अरविंद भारद्वाज, सहित अन्य वरिष्ठ प्रयागवाल तीर्थ पुरोहित वहां आरती में उपस्थित रहे।

Related posts

सभा के दौरान युवक ने की केंद्रीय मंत्री अठावले के साथ मारपीट, जड़ा थप्पड़

Ankit Tripathi

इजराइल ने गाजा में मस्जिदों पर हमला कर बॉर्डर पर किया कब्जा, मारे 1500 लड़ाके

Rahul

चीन ने कहा: ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने से भारत पर नहीं पड़ेगा असर

bharatkhabar