बिज़नेस

मैच्योरिटी पीरियड के बाद भी जारी रखा जा सकता है PPF खाता, जानें नियम

ppf 1 मैच्योरिटी पीरियड के बाद भी जारी रखा जा सकता है PPF खाता, जानें नियम

लंबे समय तक निवेश करने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) एक बढ़िया विकल्प है। PPF खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। अगर आप चाहें तो इसे अनिश्चित काल के लिए बढ़ा सकते हैं। 15 साल के बाद जमाकर्ता के लिए खाता बंद कराना जरूरी नहीं है। पीपीएफ खाते को दो तरीके से बढ़ाया जा सकता है।

फ्रेश डिपॉजिट से खाता बढ़ाना

अकाउंट होल्डर मैच्योरिटी के बाद अपना खाता 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इन 5 सालों के दौरान जरूरत पड़ने पर आप पैसा निकाल भी सकते हैं। अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको साल भर के भीतर फॉर्म जमा करना होगा। मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही इसे बढ़ाना होगा।

बिना फ्रेश डिपॉजिट के खाता बढ़ाना

अगर आप ऊपर वाल ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो भी कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि PPF खाता मैच्योर होने के बाद भी एक्टिव रहता है। अपने आप आपकी PPF मैच्योरिटी की तारीख 5 सालों के लिए बढ़ जाती है। इसके किसी तरह की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है। आपको किसी तरह का योगदान करने की जरूरत भी नहीं रहेगी और आपको ब्याज मिलता रहता है। दोनों ही तरीकों में आप कितने भी सालों के लिए निवेश कर सकते हैं।

Related posts

शेयर बाजार के आखिरी कारोबारी दिन में तेजी, सेंसेक्स में 58 हजार पार, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul

हसमुख अढिया: जीएसटी में हर महीने रिटेलर्स को एक रिटर्न फाइल करना है

Srishti vishwakarma

जिनके पास भारतीय पासपोर्ट है सरकार उन एनआरआई को आधार कार्ड जारी करने पर करेगी विचार

bharatkhabar