featured देश

असम की डॉक्टर अल्फा-डेल्टा दोनों वेरिएंट से संक्रमित, ऐसे संक्रमण का देश में पहला केस

corona third wave असम की डॉक्टर अल्फा-डेल्टा दोनों वेरिएंट से संक्रमित, ऐसे संक्रमण का देश में पहला केस

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप थोड़ा थमा है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस 40 हजार के आसपास आ रहे हैं। कोरोना को बदलता रूप रोज डरा रहा है। इस बीच असम से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है।

महिला ले चुकी थी वैक्सीन की दोनों डोज

दरअसल खबर है कि वहां एक महिला डॉक्टर कोरोना के डबल वैरिएंट से संक्रमित हो गई है। उनके सैम्पल में अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट मिले हैं। और ये एक ही समय में दो कोरोना वैरिएंट से संक्रमित होने का भारत में पहला मामला है। हैरानी की बात ये है कि महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं।

डॉक्टर के पति थे अल्फा वेरिएंट से संक्रमित

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हो सकता है डबल इंफेक्शन दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने हुआ हो। उनके पति भी कोरोना के अल्फा वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि दुनिया में सबसे पहला ऐसा मामला बेल्जियम में मिला था। जहां 90 साल की महिला को अल्फा और बीटा वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

लेडी डॉक्टर की हालत ठीक

जानकारी के मुताबिक लेडी डॉक्टर को कोरोना के बेहद हल्के लक्षण हैं। उनकी हालत ठीक है और फिलहाल उनको हॉस्पिटल में भर्ती भी नहीं किया गया है।

Related posts

पुणे वन-डे: जाधव, कोहली ने दिलाई भारत को विराट जीत

Rahul srivastava

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड होने से दो बच्चों की मौत, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, अमरनाथ यात्रा भी रोकी

Rahul

चुनौतियों,संकल्पों और सिद्धांतों की नाव से यात्रा करते हुए यूपी में हमारी सरकार ने तीन साल पूरे किए: सीएम योगी

Rani Naqvi