featured देश

मोदी के विमुद्रीकरण नीति की बिल गेट्स ने की तारीफ, बताया साहसिक कदम

Bill gates मोदी के विमुद्रीकरण नीति की बिल गेट्स ने की तारीफ, बताया साहसिक कदम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रकरण निर्णय की पूरी दुनिया में जमकर सराहना की जा रही है, इसी क्रम में अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उनके इस कदम को साहसिक बताया है, बिल गेट्स ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से भारत की अर्थव्यवस्था मे सुधार आएगी और देश से कालाधन जाने के बाद एक बड़ा परिवर्तन आएगा।

bill-gates

विमुद्रीकरण को लेकर जहां देश में लोगों के अलग अलग मत हैं वहीं विश्वस्तर पर इसकी तारीफ की जा रही है, पड़ोसी देश चीन की तरफ से इस नीति के लिए प्रधनमंत्री की पीठ थपथपाई गई थी। माइक्रोस्फाट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा है कि नोटबंदी के फैसले को कागजी मुद्रा से डिजिटल लेन-देन की ओर एक कदम आगे बढ़ेगा। बिल गेट्स ने कहा कि जहां तक मेरा अनुभव कहता है कि आप चाहे जिस स्तर पर बैंको को बढ़ावा दे दें, जब तक आप आ के युग में इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ावा नहीं देंगे, भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों को लाभ पहुंचाना आसान नहीं होगा।

Related posts

राहुल गांधी ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

विश्व में सबसे तेजी से रोड बनाने में भारत पहले स्थान पर- नितिन गडकरी

Saurabh

कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री ?, सीएम की रेस में ये नाम हैं शामिल, इस दिन हो सकती है घोषणा

Rahul