featured यूपी

आज तय होंगे 4 MLC के नाम, यूपी चुनाव से पहले इन जातियों को मनाने में जुटी BJP

आज तय होंगे 4 MLC के नाम, यूपी चुनाव से पहले इन जातियों को मनाने में जुटी BJP

लखनऊ: यूपी में विधान परिषद सदस्य की खाली चार सीटों पर बीजेपी 2022 के लिए मुहिम को आगे बढ़ाएगी। खाली चार सीटों पर बीजेपी उन जातियों को मनाने की कोशिश करेगी जो पार्टी से नाराज चल रही है। सूत्रों के अनुसार राजभर,निषाद, कायस्थ, ब्राम्हण जाति के नेता को बीजेपी एमएलसी बना सकती है। और अपनी विधानसभा चुनाव की रणनीति में धार दे सकती है। इस मुद्दे पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पदाधिकारियों से बातचीत कर उनकी राय लेंगे।

एमएलसी की 4 सीटों पर BJP में मंथन
  • दिल्ली में आज तय होंगे 4 MLC के नाम
  • विधान परिषद में मनोनयन से 4 सीटें भरेंगी
  • जातीय समीकरण से नामित होंगे 4 एमएलसी
  • निषाद, राजभर समाज को मिल सकती है सीट
  • ब्राह्मण,कायस्थ समाज को भी सम्मान मिलेगा।
  • एमएलसी नामों की घोषणा जल्द होगी
जल्द नामों की घोषणा करेगी बीजेपी

विधान परिषद की चार सीटें पांच जुलाई को रिक्त हुई थी। इन खाली सीटों की घोषणा बीजेपी जल्द ही करेंगी। खबर यह है कि अभी जो कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में ब्राम्हण नेता आए थे उनको और निषाद समाज के लोगों को एमएलसी बनाया जा सकता है। मंत्रीमंडल में विस्तार होने की भी संभावना है। बीएसपी के पूर्व और बड़े नेता का भी नाम सबसे आगे आ रहा है। इस बड़े कद्दवार नेता के परिवार से भी किसी को एमएलसी बनाया जा सकता है।

Related posts

UP Nikay Chunav:चुनाव ड्यूटी के दौरान ASP ने चेयरमैन प्रत्याशी और एजेंट को दी गालियां, की बदसलूकी

Rahul

NIA ने खूंखार आतंकी बहादुर अली के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

shipra saxena

भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे वियतनाम के पीएम, रक्षा सौदा प्रमुख एजेंडा

Vijay Shrer