featured उत्तराखंड

UP Nikay Chunav:चुनाव ड्यूटी के दौरान ASP ने चेयरमैन प्रत्याशी और एजेंट को दी गालियां, की बदसलूकी

FotoJet 74 1296x700 1 UP Nikay Chunav:चुनाव ड्यूटी के दौरान ASP ने चेयरमैन प्रत्याशी और एजेंट को दी गालियां, की बदसलूकी

बागपत जिले में निकाय चुनाव की सुबह से वोटिंग हो रही है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बागपत एसएसपी ने चुनाव ड्यूटी के दौरान एएसपी मनीष मिश्रा मर्यादा भूल बैठे।

यह भी पढ़े

उत्तराखंड के नैनीताल का यह मशहूर पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए किया बंद

 

मतदान स्थल पर उन्होंने प्रत्याशी और एजेंट को गालियां देते हुए नजर आएं। प्रत्याशी और एजेंट ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया। बागपत जिले के बड़ौत के वीर स्मारक इंटर कॉलेज का मामला है।

एएसपी मतदान स्थल पर मौजूद राजनीतिक दलों और निर्दलिय प्रत्याशियों के एजेटों से बात कर रहे थे। उन्हें कानून का पालन और शांति बनाए रखने की हिदायत दे रहे थे। मगर तभी उन्होंने एजेटों को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एएसपी मनीष मिश्रा ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर कुछ गड़बड़ हुई तो मैं ….. लाल कर दूंगा। अगर मुझें शिकायत के लिए फोन किया गया तो खैर नहीं है आप लोगों की कोई भी अगर बदमाशी करेगा तो इतनी लाठियां मारूंगा कि जिंदगी भर भुलोंगे नहीं । लाल कर दूंगा मारते मारते।

FotoJet 74 1296x700 1 UP Nikay Chunav:चुनाव ड्यूटी के दौरान ASP ने चेयरमैन प्रत्याशी और एजेंट को दी गालियां, की बदसलूकी

आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में 6,929 पदों के लिए आज मतदना हो रहा है। इसके लिए चुनाव मैदान में 39,146 उम्मीदवार हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार 7 नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इसी तरह से 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद पर 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्य पद पर 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2,942 उम्मीदवार और नगर पंचायतों के 3,459 सदस्य पद के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Related posts

उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

Rahul srivastava

Aero India 2023 Live: एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण में दिखी हिंद शक्ति, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Rahul

अमेरिका ने भारत को जारी किया गार्जियन ड्रोन देने का लाइसेंस

Rani Naqvi