Breaking News यूपी

कांग्रेस इन दो वर्गों को जोड़ने पर करेगी फोकस

WhatsApp Image 2021 07 17 at 7.13.29 PM 1 कांग्रेस इन दो वर्गों को जोड़ने पर करेगी फोकस

लखनऊ। यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को कांग्रेस अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद यूपी के संगठन को और मजबूत करने की रणनीतियों को अंजाम देना शुरू कर दिया गया है।

प्रियंका गांधी ने भी संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं और महिलाओं को प्रमुखता से जोड़ने का निर्देश दिया है। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रियंका गांधी ने संगठन की नब्ज को टटोलने की कोशिश की है। उन्होंने साफ कहा है कि युवाओं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर फोकस करना होगा।

संगठन की मजबूती सबसे महत्वपूर्ण

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों, पूर्व सांसद, विधायकों, फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर सभी महत्वपूर्ण फैसलों में सांगठनिक महत्व हर हाल मे अनिवार्य होगा।

सात महीने बेहद महत्वपूर्ण

प्रियंका ने मीटिंग में स्पष्ट किया कि आगामी सात महीने यूपी कांग्रेस के शानदार भविष्य के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण और निर्णायक होने वाले हैं। अब कांग्रेसजनों को खुद के राजनैतिक स्वाभिमान और सम्मान के लिए कमर कसते हुए जन आंदोलन की पहचान के साथ संगठन खड़ा करते हुए सरकार की जन विरोधी नीतियों का मुखर विरोध करना होगा।

सरकार की नाकामयाबी पर करें वार

प्रियंका ने निर्देश दिया है कि पार्टी अपने दमखम और मजबूत संगठन के साथ बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, खेतिहर-मजदूरों, मझोले किसानों की दुर्दशा और प्रदेश में बढ़ रही महिला हिंसा, अपराध और सरकारी भ्रष्टाचार को प्रमुखता से मुद्दा बनाकर व्यापक रणनीति के साथ प्रदेश के समस्त ब्लाकों और न्याय पंचायतों पर लड़ाई लड़ने जा रही है, जिसका सारा खाका तैयार है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश में कांग्रेस अपनी मजबूत विचारधारा के सिपाहियों के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने जा रही है।

बूथ की लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण

प्रियंका ने कहा है कि असली लड़ाई बूथ पर है, इसलिए प्रदेश की आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को सबसे पहले अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर मजबूत संगठन तैयार करना होगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये जा रहे कार्यक्रमों और आंदोलन को लेकर बूथ स्तर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मजबूत सेना तैयार करनी होगी।

वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों का लें लाभ

प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व जिलाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए कि संगठन निर्माण की व्यापक चर्चा में उनके अनुभव को शामिल करने साथ ही मौजूदा युवा कार्यकर्ताओं, नेताओं के जोश को भी आधार बनाकर संगठन के निर्माण और संघर्ष की प्रक्रिया को अब और गति प्रदान करने की जरूरत है।

इसके साथ ही विशेषकर नये युवा मतदाताओं और महिलाओं को विशेषतः संगठन से जोड़ने की मुहिम तेज करनी होगी। उन्होंने कहा कि जन मुद्दों पर अब अक्रामक रणनीति अपनाने का उचित समय आ गया है।

Related posts

एक हफ्ते में 13 करोड़ लोगों तक पहुंचा चुके होंगे वैक्सीन की डोज: सीएम योगी

Kalpana Chauhan

IND-BAN: फाइनल का टिकट पाने उतरा भारत, करेगा पहले बल्लेबाजी

lucknow bureua

महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलीं कंगना रनौत

Samar Khan