featured यूपी

गोरखपुर: जल्द बनेगा यूपी का पहला होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

गोरखपुर: जल्द बनेगा यूपी का पहला होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

गोरखपुर: रोजगार की तलाश अब पूर्वांचल के क्षेत्र में खत्म होने वाली है, यहां प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट खुलने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

पिपराइच क्षेत्र में बनेगा इंस्टीट्यूट

प्रदेश का पहला होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पिपराइच क्षेत्र में बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है। जल्द ही इसका शिलान्यास भी किया जाएगा। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट गोरखपुर के बनने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। पूरा निर्माण कार्य और संचालन पर्यटन विभाग की ओर से किया जाना है।

गोरखपुर सहित कई क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

पूर्वांचल में इस होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के बनने से आसपास के कई मंडलों को फायदा होगा। साथ ही बिहार और नेपाल से भी छात्र यहां आकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसके बाद होटल कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन को पहले ही बढ़ावा देने के लिए कई विकास कार्य हो रहे हैं। अब इंस्टीट्यूट के आने से नई संभावनाओं के लिए भी रास्ते खुल जाएंगे।

नए इंस्टीट्यूट में 400 से अधिक छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा। पढ़ाई के साथ-साथ छात्र आसपास मौजूद होटल में काम को भी समझने का मौका पाएंगे। यहां डिप्लोमा से लेकर डिग्री सभी तरह के कोर्स उपलब्ध होंगे। यह सरकार द्वारा संचालित होगा, ऐसे में बेहतर शिक्षा के साथ कम फीस भी छात्रों को राहत देगी।

Related posts

मलाइका अरोड़ा के हॉट योगा ने लगाई आग

Shailendra Singh

भारतीय मूल की बच्ची ने कविता पढ़कर मिशेल का जीता दिल

shipra saxena

मिट्टी की ढांग गिरने से मजदूर की मौत

Pradeep sharma