featured यूपी

अमौसी एयरपोर्ट पर बनाया जाएगा मेंटेनेंस हब, मिलेंगी कई सुविधाएं

अमौसी एयरपोर्ट पर बनाया जाएगा मेंटेनेंस हब, मिलेंगी कई सुविधाएं

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट वायु सेवा उपलब्ध करवाने के मामले में अब और बदलाव करने जा रहा है। जल्द ही यहां विमानों के रखरखाव और मेंटेनेंस को बेहतर करने के लिए एक अलग यूनिट बनाई जाएगी। इस मेंटेनेंस हब यूनिट में रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे।

लखनऊ में ही मिलेंगी विमानों को विशेष सुविधा

किसी भी तरह की तकनीकी समस्या या खराबी होने पर विमान बड़े शहर ठीक करवाने जाते हैं। कई बार वहां से इंजीनियर बुलाया जाता है लेकिन अब लखनऊ में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए मेंटेनेंस हब बनाया जा रहा है। जहां विमानों के रात में रखने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए निर्धारित जमीन भी तलाशी आ रही है।

बनेगा पार्किंग एप्रन

विमान में कोई खराबी आने के बाद उसे पार्किंग में रोका जाता है। ऐसे एप्रन की संख्या अमौसी एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएगी। पुराने इलाके में कई तरह के ऐसे निर्माण किए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल भविष्य में भी किया जा सकेगा। एयरपोर्ट पर नया बदलाव आने वाले 30 साल की रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

Related posts

कपिल का केजरीवाल पर नकली किट लगाने का आरोप

Srishti vishwakarma

मौसम के बिगड़े मिजाज ने उड़ाए किसानों के होश

Rani Naqvi

भारत के शानदार खेल से श्रीलंका को 322 रनों का लक्ष्य

Srishti vishwakarma