featured यूपी

ईद-उल-अजहा: लखनऊ के ईदगाह में हुई बैठक, अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन

ईद-उल-अजहा: ईदगाह में हुई बैठक, अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन

लखनऊ: ईद-उल-अजहा के त्यौहार की तैयारी जोरों से चल रही है। त्यौहार के इस रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी के मद्देनज़र, गुरुवार को राजधानी स्थित ईदगाह में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना फरंगी महली भी मौजूद रहे।

बैठक में फरंगी महली ने इबादतगाहों के इलाकों में सुरक्षा की मांग की है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से साफ़-सफाई की व्यवस्था को भी परखने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जानवरों के आने-जाने में किसी प्रकार की रुकावट न लगाई जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे गली, सड़क और खुले में कुर्बानी न करें, साथ ही कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल न की जाए।

इस मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने बेहतर व्यवस्थाओं का आश्वासन भी दिया है। बता दें की बैठक में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया, डीसीपी वेस्ट व एडिसिपी वेस्ट, सिटी मजिस्ट्रेट और अपर नगर आयुक्त मौजूद रहे।

Related posts

खुद को गणित टीचर बताता था आतंकी, अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े तार

Pradeep sharma

अजमेरः क्षेत्र में चल रहे जन कल्याणकारी योजना लाभार्थी शिविरों हजारों लोगों को कई योजनाओं से लाभान्वित किया

mahesh yadav

नरेंद्र मोदी की दो टूक: राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा

bharatkhabar