featured यूपी

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी किया नई जनसंख्या नीति का समर्थन

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी किया नई जनसंख्या नीति का समर्थन

अयोध्याः उत्तर प्रदेश सरकार की बनाई गई नई जनसंख्या नीति का समर्थन अयोध्या के संत समाज ने तो किया ही, साथ ही अब बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी नई जनसंख्या नीति पर अपना समर्थन दर्ज कराया है।

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने जनसंख्या नियंत्रण के कानून का स्वागत करते हुए कहा कि देश में सभी धर्म और संप्रदायों के लिए एक कानून होना चाहिए। अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून सरकार लागू करती है तो ये अच्छी बात है। मुस्लिम समाज इसका विरोद नहीं करेगा। कानून बनने पर सभी इसका पालन करेंगे।

अंसारी ने कहा कि सरकार सभी का भला चाहती है। हम सभी मुसलमानों से अपील करते हैं कि जनसंख्या नियंत्रम कानून का विरोध न करें। लोगों को चाहिए कि वे कानून का पालन करें। सरकार पहले से ही हम दो हमारे दो की बात कह रही है। महंगाई बढ़ती जा रही है। मकान और जमीनों की काफी कमी हो रही है। ऐसे में छोटा परिवार सुखी परिवार होना चाहिए।

Related posts

न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की कोशिश

Srishti vishwakarma

मध्य प्रदेश : व्यक्ति ने परिवार के साथ पिया जहर, एक बच्‍ची की हुई मौत

Rahul

विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा सरकार देगी किसानों को तोहफा, करेंगी कर्ज माफ

Breaking News