featured यूपी

मिशन 2022: प्रियंका गांधी की यूपी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा     

मिशन 2022: प्रियंका गांधी की यूपी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा     

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं। वह मिशन 2022 को फतेह करने के लिए लगातार रणनीतियां बना रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।   

विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार (12 जुलाई) को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। कहा ये भी जा रहा है कि इस बैठक में उनके उत्तर प्रदेश दौरे को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

पीएल पुनिया सहित कई नेता रहेंगे मौजूद

प्रियंका गांधी के साथ कल होने वाली बैठक में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीएल पुनिया सहित कई दिग्‍गज मौजूद रहेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी यूपी कांग्रेस कार्यालय में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रेसवार्ता भी करेंगे।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी यूपी की राजनीति में लगातार सक्रिय हैं। वह विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को जीत दिलाना चाहती हैं और इसके लिए वह किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। कांग्रेस लगातार सत्‍ताधारी भाजपा सरकार को महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों पर घेरने में लगी है, जिससे इसका फायदा उसे चुनाव में देखने को मिले।

Related posts

खुलासा: हिंसा फैलाने के लिए हनीप्रीत ने दिए थे 1.25 करोड़ रुपए

Pradeep sharma

कांग्रेस के बागी विधायकों ने डीके शिवकुमार से बताया जान का खतरा

bharatkhabar

भारतीय वायुसेना का 88वाँ स्थापना दिवस, प्रदर्शन में राफेल भी शामिल

Aditya Gupta