Breaking News यूपी

वाराणसी दौरे पर 15 जुलाई को आ सकते हैं पीएम मोदी, जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

वाराणसी दौरे पर 15 जुलाई को आ सकते हैं पीएम मोदी, जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर सकते हैं। कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन यह संभावित दौरा जल्द ही सामने आ जाएगा।

1100 करोड़ से अधिक की सौगात

वाराणसी में पीएम मोदी 750 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण करेंगे, साथ ही 417 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है, मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार हो गई है, परियोजनाओं से जुड़े प्रजेंटेशन को भी प्रशासनिक तबके के सामने प्रस्तुत किया गया। पीएम के कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा इंतजाम पर भी मंथन जारी है।

IIT सहित इन योजनाओं को हरी झंडी

कुल 14 करोड़ की लागत से महगांव में आईआईटी, 40 करोड़ में सिपेट का स्किलिंग सेंटर बनाने की योजना है, इसी का शिलान्यास पीएम कर सकते हैं। सेवापुरी क्षेत्र में भी सड़क, शूटिंग रेंज, ओवर ब्रिज, पार्किंग और वेंडिंग जोन जैसी कई परियोजनाओं की शुरुआत होनी है।

700 करोड़ की योजनाओं का काम हुआ पूरा

शिलान्यास के साथ-साथ वाराणसी में 700 करोड़ से अधिक की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनका काम पूरा कर लिया गया है। इनका लोकार्पण पीएम मोदी के द्वारा वाराणसी दौरे पर किया जाएगा। जिसमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, राजकीय चिकित्सालय पांडेपुर में 50 बेड का महिला अस्पताल, रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ आप्थाल्मालॉजी बीएचयू, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का सुंदरीकरण जैसे काम पूरे कर लिए गए हैं।

जापान के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले सकते हैं

वाराणसी में होने वाले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन समारोह में जापान सरकार की तरफ से भी कोई प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो सकता है। उनकी वर्चुअल मौजूदगी इस कार्यक्रम में होगी। इसके अलावा वहां के पूर्व प्रधानमंत्री रहे शिंजो अबे इसका हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अभी इस कार्यक्रम को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इसके पहले सभी लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं को पूरा करने में विशेष जोर दिया जा रहा है, कमी को दूर करके जल्द ही संबंधित विभाग को परियोजना सौंप दी जाएगी।

Related posts

UP Election 7th Phase Voting: यूपी की 54 सीटों पर हुआ 56.77% मतदान

Neetu Rajbhar

एडीएम ने दिलायी आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ

bharatkhabar

अब निर्भया रेप केस की जांच करने वाले दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने दिया ये बयान

Trinath Mishra