featured यूपी राज्य

UP Election 7th Phase Voting: यूपी की 54 सीटों पर हुआ 56.77% मतदान

दूसरे चरण का मतदान आज, जानिए क्या है तैयारियां

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ UP Election 7th Phase Voting: यूपी की 54 सीटों पर हुआ 56.77% मतदानशिवनंदन सिंह, संवाददाता

UP Election 7th Phase Voting LIVE || उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा गठन के लिए सातवीं एवं अंतिम चरण के मतदान शुरू हो चुके है। यह मतदान 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर होंगे।  9 जिले में से 7 जिलों की सभी विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मोदी होगी लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र और राबर्ट्सगंज व चंदौली और द्दुध्दि मैं सुबह 7:00 से 4:00 वोटिंग होगी।

यूपी की 54 सीटों पर हुआ 56.77% मतदान
3 बजे तक 46.40% मतदान
  • चंदौली-50.79%
    जौनपुर-47.18%
    वाराणसी-43.67%
    मऊ-46%
    आजमगढ़- 42.28%
    भदोई-47.49%
    सोनभद्र-49.84%
    गाजीपुर-46.28%
    मिर्जापुर-44.66%
अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया मतदान

मिर्जापुर जिले में अपना दल किस सांसद अनुप्रिया पटेल ने सेंट मैरी स्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि जिले की पांचों सीट भाजपा गठबन्धन जीतने जा रही हैं। पिछले पांच वर्षों में विकास की दृष्टि से देखे तो बाण सागर, जल जीवन, मेडिकल कॉलेज आदि विकास की श्रृंखला को देखते हुए भाजपा गठबन्धन की जीत सुनिश्चित हैं ।

1:00 बजे तक 35.51% मतदान
11:00 बजे तक 21.55% मतदान
  • आजमगढ़ – 20.12%
  • मऊ – 24.74%
  • जौनपुर – 24.74%
  • गाजीपुर – 19.35%
  • चंदौली – 23.43%
  • वाराणसी – 21.21%
  • मिर्जापुर – 23.41%
  • भदोही – 22.24%
  • सोनभद्र – 19.68%
9:00 बजे तक 8.58% मतदान
  1. आजमगढ़ – 8.08%
  2. मऊ – 9.99%
  3. जौनपुर – 8.99%
  4. गाजीपुर – 7.95%
  5. चंदौली – 7.69%
  6. वाराणसी – 8.93%
  7. मिर्जापुर – 8.84%
  8. भदोही – 7.43%
  9. सोनभद्र – 8.35%
613 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

अंतिम चरण के मतदान में 613 उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए। जिसमें 75 महिलाओं उम्मीदवार भी शामिल है। इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2.06 करोड़ है। 

2017 में क्या रहा था चुनावी समीकरण

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 में 54 विधानसभा सीटों में भाजपा के खाते में 29, सपा के पास 11, बसपा के खाते में 6, अपना दल के पास 4, सुभाजपा के पास 3, निषाद पार्टी के खाते में 1 सीट गई थी।

इन सीटों पर होंगे मतदान

सातवें यानी अंतिम चरण में 9 जिलों के 54 विधानसभा में मतदान आयोजित किए गए हैं। जिनमें कटेहरी, टांडा, आलापुर (अ.जा.), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (अ.जा.), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (अ.जा.) , बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (अ.जा.), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (अ.जा.) , फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (अ.जा.), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (अ.जा.), चौरी-चौरा,बासगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (अ.जा.), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुरकारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (अ.जा.), बरहज, बेल्थरारोड (अ.जा.), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया।

योगी सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
  • उत्तर प्रदेश के फाइनल एवं आखिरी चरण के मतदान में 
  • योगी सरकार के 6 मौजूदा मंत्रियों की भी अग्नि परीक्षा है। जिसमें एक कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्यमंत्री स्तर के है। 
  • योगी सरकार की पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहें हैं।
  • स्टैंप और निबंधन राज्य मंत्री रविंद्र जयसवाल वाराणसी उत्तर से
  • पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण 
  • आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव जौनपुर से 
  • उद्योग राज्यमंत्री रामाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Related posts

राष्ट्रपति कोविंद आज 2 दिवसीय दौरे पर यूपी जाएंगे,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 51 वें दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित

rituraj

पुलिस कर्मी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, सामान लेकर फरार

kumari ashu

शब्बीर शाह और हाफिज सईद को लेकर ईडी ने किया ये बड़ा खुलासा

Rani Naqvi