Breaking News featured देश

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 42,648 नए मरीज, 1,206 की मौत 

corona virus 1619299579 कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 42,648 नए मरीज, 1,206 की मौत 
कोरोना के केसों में उतार -चढ़ाव लगातार जारी है। बीते कल के मुकाबले आज कोरोना केसों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
24 घंटे में आए 42,648 नए मरीज 
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,648 नए मरीज मिले हैं। हालांकि इस दौरान 45,159 मरीज ठीक भी हुए है। इस दौरान 1,206 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। आपको बता दें कि बीते दिनों के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
एक्टिव केस में आई कमी 
कोरोना के नए मामलों मे कमी आने के बाद एक्टिव केसों में भी कमी आई है। देश में कोरोना से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,732 की कमी आई। अब देश में 4 लाख 49 हजार 478 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। यह 105 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 26 मार्च को 4 लाख 49 हजार 449 एक्टिव केस थे।
मौत के आंकडों में हुई बढ़ौतरी
कोरोना के केसों में बढ़ौतरी के बाद पिछले 24 घंटों में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। 9 दिन बाद मौत का आंकड़ा 1,000 के पार पहुंच गया। इससे पहले 30 जून को 1,002 संक्रमितों ने जान गंवाई थी। हालांकि, मौत के केस में बढ़ोतरी की वजह महाराष्ट्र में पुरानी मौतों का एडजस्टमेंट है। यहां बीते 24 घंटे में 738 मौत रिकॉर्ड की गईं।

Related posts

NDMC का सालाना बजट पेश, 417 करोड़ के सरप्लस का दावा

Anuradha Singh

भारत का विकास चीन के लिए नहीं है खतराः विदेश सचिव

Rahul srivastava

Himalayan Balsam: यूरोप के लिए आफत बना हिमालय का ये पौधा, जानिए कारण

Nitin Gupta