featured यूपी

मेरठः बारिश की बछौर ने दी गर्मी और उमस से राहत, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

लखनऊः बारिश की बछौर ने दी गर्मी और उमस से राहत, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मेरठः पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया है। गुरुवार देर रात मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया। वेस्ट यूपी के कई जिलों में हुई बारिश ने राहत देने का काम किया है।

मौसम विभाग का मानना है कि आगे भी बारिश की संभावनाएं हैं। लेकिन दिन में हो रही उमस से अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

बता दें कि मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले 24 जून के बाद से ही बारिश का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार देर रात उनका ये इंतजार खत्म हो गया। मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश ने गर्मी से छुटकारा दिलाया।

गुरूवार को मेरठ का तापमान 40 के पार रहा और अबतक का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था। इससे पहले एक जुलाई 2012 को मेरठ में 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया था। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलने से मौसम में बदलाव हो सकता है। और शाम रात या दिन में कभी भी बारिश हो सकती है।

Related posts

नोएडा के लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 17 अक्टूबर से बंद होगी गंगाजल की आपूर्ति

Neetu Rajbhar

UP News: बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज में एक बड़ा हादसा, गोला फटने से दो जवानों ने गवाईं जान

Rahul

पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को दिया तोहफा

Pradeep sharma