featured देश

बढ़ते तेल के दामों पर राहुल गांधी का तंज, कहा- महंगाई का विकास जारी

केंद्र पर राहुल का हमला- वैक्सीन के मामले में राज्यों को BJP-Congress में न बांटे सरकार

पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से पहले ही कोरोना से जूझ रही जनता और परेशान है। वहीं इसको लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

PM की बस मित्रों को जवाबदारी!- राहुल

दरअसल आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार कर गयी हैं। कुछ जगहों पर डीजल भी शतक लगा चुका है। ऐसे में राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी! वहीं इसके साथ राहुल गांधी ने ट्वीट में #PNG #CNGPriceHike का भी इस्तेमाल किया।

वैक्सीन की और कमी नहीं होगी ?

बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल को लेकर तंज कसा था। राहुल ने ट्वीट कर लिखा था क्या इसका मतलब वैक्सीन की और कमी नहीं है ? वहीं राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में #Change इस्तेमाल किया है।

Related posts

3 महीने बाद कपिल शर्मा की हो सकती है वापसी, ये रहा सबूत

mohini kushwaha

Omicron in India: देश में 1700 पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar

रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेंगे ये बेनिफिट

Rahul