featured देश

बढ़ते तेल के दामों पर राहुल गांधी का तंज, कहा- महंगाई का विकास जारी

केंद्र पर राहुल का हमला- वैक्सीन के मामले में राज्यों को BJP-Congress में न बांटे सरकार

पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से पहले ही कोरोना से जूझ रही जनता और परेशान है। वहीं इसको लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

PM की बस मित्रों को जवाबदारी!- राहुल

दरअसल आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार कर गयी हैं। कुछ जगहों पर डीजल भी शतक लगा चुका है। ऐसे में राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी! वहीं इसके साथ राहुल गांधी ने ट्वीट में #PNG #CNGPriceHike का भी इस्तेमाल किया।

वैक्सीन की और कमी नहीं होगी ?

बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल को लेकर तंज कसा था। राहुल ने ट्वीट कर लिखा था क्या इसका मतलब वैक्सीन की और कमी नहीं है ? वहीं राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में #Change इस्तेमाल किया है।

Related posts

लॉकडाउन में युवक पर चढ़ा प्यार का ऐसा भूत ,1100 किलो मीटर पैदल चलकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा,फिर अचानक हो गया लव स्टोरी का एंड..

Mamta Gautam

भ्रष्टाचार पर वार: देश के 22 अधिकारियों को किया सेवानिवृत्त

Trinath Mishra

Zika Virus: कर्नाटक में मिला जीका वायरस का पहला केस, 5 वर्षीय लड़की हुई पॉजिटिव

Rahul