featured यूपी

लखनऊः कोरोना रिकवरी में यूपी अव्वल, तीन जिले हुए Covid-19 Free

लखनऊः कोरोना रिकवरी में यूपी अव्वल, तीन जिले हुए Covid-19 Free

लखनऊः कोरोना रिकवरी मामले में उत्तर प्रदेश बाकी राज्यों से आगे चल रहा है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने तीन जिलों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। इन तीन जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं। इन जिलों में सभी कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

दरअसल, गुरुवार को श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ में एक भी नए संक्रमित मरीज नहीं मिले। इन जिलों में जितने भी संक्रमित मरीज थे, वे सभी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बेहतर स्थिति टीम वर्क से संभव हो पाया है। बता दे कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना 100 के करीब हो गए हैं।

सीएम ने की बैठक

गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर कोविड समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान राज्य में कोरोना के मामलों पर चर्चा की गई। सीएम योगी ने कहा कि अगर कासगंज, श्रावस्ती और अलीगढ़ में अगले एक सप्ताह तक संक्रमण का कोई भी केस नहीं मिलता है तो इन जिलों को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्टिंग में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव- सोनिया गांधी से मिले राजनाथ-वेंकैया, जानिए क्या है पूरा मामला

Pradeep sharma

आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त पात्रता कार्ड, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Yashodhara Virodai

सीएम धामी की सीएम योगी से मुलाकात, सुलझा वर्षों पुराना परिसंपत्ति विवाद

Neetu Rajbhar