featured यूपी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी यात्री बस, 20 लोग जख्मी, 6 की हालत नाजुक

आगर-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी यात्री बस, 20 लोग जख्मी, 6 की हालत नाजुक

लखनऊः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक निजी बस डिवाइटर से टकरा गई। हादसे की वजह ड्राइवर की नींद बताई जा रही थी। बस मे करीब 65 यात्री सवार थे। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

बता दें कि बीती रात एक निजी बस आगरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ की ओर आ रही थी। बस में करीब 65 यात्री सवार थे। करहल थाना क्षेत्र के कठफोरी के निकट माइलस्टोल 82 के पास जैसे ही बस पहुंची, वहीं पर अनियंत्रिय होकर डिवाइडर से बस टकरा गई और पलट गई।

हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। जानकारी होने पर मौके से पहुंचे अधिकारियों ने एंबुलेंस बुलाई और घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहीं इस हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की खबर हैं। 6 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, घटना के संबंध में पुलिस को किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related posts

पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

bharatkhabar

Haridwar kumbh 2021- भव्य कुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी, सीएम रावत ने भी किया ट्वीट

Aman Sharma

अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी का साथ देगें शत्रुघ्न सिन्हा, कहा भाजपा के लिए जान भी दे दूंगा

Ankit Tripathi