उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जनपद के ग्रामीण इलाकों को मिलेगी बिजली की सुविधा, प्रशासन ने 4.5करोड़ का बजट किया पारित 

Screenshot 108 अल्मोड़ा: जनपद के ग्रामीण इलाकों को मिलेगी बिजली की सुविधा, प्रशासन ने 4.5करोड़ का बजट किया पारित 
अल्मोड़ा जनपद के ग्रामीण इलाकों के लोगांे को अब विद्युत आपूर्ति के व्यवधान से निजात मिलने वाली है। प्रशासन ने अल्मोड़ा जनपद के हवलबाग, दौलादेवी और लमगड़ा विकास खण्ड में विद्युत लाइनो एवम उपकरणों के सुधारीकरण योजना के तहत 4.5करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। आने वाले समय में अल्मोड़ा के इन ब्लाकों के करीब सैकड़ांे गांवो की विद्युतीकरण की समस्या का समाधान होगा।
Screenshot 107 अल्मोड़ा: जनपद के ग्रामीण इलाकों को मिलेगी बिजली की सुविधा, प्रशासन ने 4.5करोड़ का बजट किया पारित 
ऊर्जा निगम अधिकारी ने बताया कि तीनों विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा इस विद्युत सुधारीकरण के तहत 4.5 करोड़ बजट मिला। जिसके तहत करीब 53 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और नये ट्रांसफार्मर  लगाने के साथ ही क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनांे को सुधारने का व्यापक कार्य किया जाएगा ताकि लोगों इसका लाभ मिल सके।

Related posts

सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Rani Naqvi

बिगड़ती वायु की गुणवत्ता बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है: एक्सपर्ट

Trinath Mishra

उत्तराखंड : CM पुष्कर सिंह धामी ने निकाली तिरंगा यात्रा

Rahul