featured यूपी

IIT Kanpur ने किया अमेरिकी कंपनी से करार, इन क्षेत्रों में मिलकर होगा काम

IIT Kanpur ने किया अमेरिकी कंपनी से करार, इन क्षेत्रों में मिलकर होगा काम

कानपुर: IIT Kanpur ने अच्छी पहल की है, पर्यावरण संरक्षण, स्किल डिवेलपमेंट और अन्य बहुत सारे क्षेत्रों में सुधार करने का करार हुआ है। इसमें अमेरिका की कंपनी ने हाथ बढ़ाया है।

अमेरिका की कंपनी से हुआ करार

आईआईटी कानपुर ने अमेरिकी कंपनी ‘ग्लोबल एलायंस फॉर सस्टनेबल प्लैनेट’ के साथ करार किया है। इसकी मदद से देश में पर्यावरण सुधारने पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कदम उठाए जाएंगे। आईआईटी कानपुर की एक कंपनी ‘स्टार्टअप कंपनी वर्कर यूनियन सपोर्ट’ ने इस क्षेत्र में पहल की है। दोनों कंपनी मिलकर हरित क्रांति, ग्रीन फ्यूल, पर्यावरण संतुलन जैसे विषयों पर काम करेंगे।

श्रमिकों का सुधरेगा जीवन

इस प्रयास के साथ-साथ श्रमिकों का जीवन स्तर भी सुधारने में विशेष जोर दिया जाएगा। आने वाले 5 वर्षों में भारत के 500 मिलियन और विश्व के 3 बिलियन से अधिक श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सुविधाओं से हटकर इनके स्मार्ट वर्क करने और स्किल डिवेलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर करना है। देश की जीडीपी पर भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

Related posts

लक्ष्‍मी पूजन कर बनाऐं बिगड़े काम, जाने विधि एवं महत्व

Trinath Mishra

गाजियाबाद में देखने को मिली तालिबानी सोच, युवक को सड़क पर अर्ध नग्न करके घुमाया

Rani Naqvi

बीएसएफ जवान का वीडियो वायरल, पक्ष में उतरे कई सितारे

Rahul srivastava