featured यूपी

यूपी पुलिस की दबंगई, वेट करने के लिए बोला तो फार्मासिस्ट की पिटाई, धरने पर बैठे हेल्थ वर्कर्स

यूपी पुलिस की दबंगई, वेट करने के लिए बोला तो फार्मासिस्ट की पिटाई, धरने पर बैठे हेल्थ वर्कर्स

गोरखपुरः यूपी पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों ने एक फार्मासिस्ट की जमकर पिटाई कर दी। नाराज सभी पीएचसी के डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कस बीते शनिवार को कामकाज बंद करके पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।

ये है पूरा मामला

गुरुवार की रात शादी समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस हत्या में शामिल आरोपियों का हेल्थ चेकअप कराने पुलिस खोराबार पीएचसी पहुंची। मेडिको लीगर जल्दी कराने को लेकर पुलिस ने फार्मासिस्ट पर दबाव बनाया। ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट ने कहा कि थोड़ा समय लगेगा। नाराज पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

फार्मासिस्ट की पिटाई देख जब महिला डॉक्टर्स बीच बचाव के लिए पहुंची तो पुलिसकर्मी उनसे भी उलझ गई। घटना से नाराज हेल्थ वर्कर्स ने धरना प्रदर्शन शुरू किया।

कामकाज ठप, मरीज परेशान

घटना के बाद सीएचसी और पीएचसी के हेल्थ वर्कर्स अपना कामकाज बंद करके धरने पर बैठ गए। जिसकी वजह से टीकाकरण सहित प्रसव के आने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल की सूचना पाकर सीएसओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय, एसनिशन सीएमओ नंद कुमार और सीओ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

Related posts

ड्राई रन का जायजा लेने चेन्नई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान

Aman Sharma

बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, टकरा गया था ऑटो

shipra saxena

आगरा में बिल्डिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत

Shailendra Singh