featured यूपी

लखनऊ पुलिस ने दबोचे वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य, 11 बाइक बरामद

लखनऊ पुलिस ने दबोचे वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य, 11 बाइक बरामद

लखनऊ: राजधानी में बाइक चोरी करके दूसरे जिलों में बेचने वाले वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्‍यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को चिनहट पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 11 बाइक बरामद की हैं। इन बाइकों का मिलान आरटीओ के जरिए कराने की कोशिश की जा रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान आए गिरफ्त में

इस संबंध में एसीपी विभूतिखंड अनूप सिंह ने जानकारी दी कि, गुरुवार रात अपट्रान तिराहे पर दयाल पार्क के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन बाइकों पर सवार युवकों को रोका गया, जिनके पास गाड़ी के कागज नहीं थे। पड़ताल करने पर पता चला कि बाइक चोरी की हैं। इस पर बराबंकी निवासी प्रशांत दीक्षित, दिलीप यादव और अजीत यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर छिपाकर रखी गईं आठ बाइक और बरामद कीं और इस तरह इनके पास से चोरी की 11 बाइक मिलीं। प्रंशात के अनुसार, वह लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों, बाजार से वाहनों की चोरी करते थे, क्‍योंकि खरीदारी के लिए आने वाले लोग काफी देर तक दुकानों में रहते थे। ऐसे में गिरोह का एक सदस्य बाइक चुराता और अन्य लोग चिह्नित व्यक्ति पर निगाह रखते हैं।

दूसरे जिलों में बेचते थे चोरी की बाइक

पुलिस के अनुसार, प्रशांत ने बताया कि वह लोग बाइक को नकली चाभी से खोलकर फरार हो जाते थे और नंबर प्‍लेट बदलकर दूसरे जिलों में उसे बाजार से कम दामों पर बेच देते थे। वह चोरी के वाहन काजगातों को खरीदारों को देकर उनके नाम पर कागत बनवाने का आश्‍वासन दे देते थे।

Related posts

बिहार में भी लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू

pratiyush chaubey

माधुरी ने शेयर की पुरानी फोटो, क्लासिकल डांस की प्रैक्टिस करती आई नजर

Rani Naqvi

उमा भारती नहीं लड़ेगी चुनाव, बढ़ती उम्र को बताया वजह

Vijay Shrer