featured यूपी

लखनऊ: ATM कार्ड का डाटा चोरी कर पैसा निकालने वाले चार शातिर गिरफ्तार

लखनऊ: ATM कार्ड का डाटा चोरी कर पैसा निकालने वाले चार शातिर गिरफ्तार

लखनऊ: बीकेटी पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम कार्ड का डाटा चोरी कर नए कार्ड में डाटा डालकर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। लखनऊ परिक्षेत्र की सर्विलांस टीम एवं लखनऊ ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम कार्ड का डाटा चोरी कर नए कार्ड में डालकर पैसा निकालने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र के आदेश से अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इंदौरा बाग मोड़ के पास एक स्विफ्ट कार (यूपी-32 एलडब्ल्यू- 3130) में चार व्यक्ति बैठे हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।

प्रतापगढ़ निवासी निकले चारों आरोपित

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की घेराबंदी कर उसमें बैठे चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्‍होंने अपना नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम पतुलकी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, उमेश कुमार यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी कच्छापुरे दुल्हपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, भूपेंद्र सिंह उर्फ आशीष सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम पूरे पांडेय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व आलोक कुमार कोरी पुत्र बाल कृष्ण निवासी ग्राम पूरे बसई लाल गंज अजहारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि, आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, एक स्कीमर डिवाइस, एक कार्ड रीडर, एक डेबिट कार्ड राइटर डिवाइस, 39 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक स्विफ्ट कार व दो गाड़ियों के नंबर प्लेट बरामद की गई है। उन्‍होंने बताया कि, गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र के सर्विलांस प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी, बीकेटी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार पाल, सुनील कुमार पाल अमीर बहादुर सिंह, हरीश चंद्र व हेड कॉन्सटेबल आनन्द प्रकाश सिरोही, इफलाख अहमद, अवधेश सिंह शामिल थे।

Related posts

ग्रामीण इलाकों में अब होगी महिला बैंकिंग करेस्पांडेंट की तैनाती, जानें एक ग्राम पंचायत पर कितनी नियुक्ति

Trinath Mishra

वन नाइट स्टैंड को शादी का दर्जा नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट

Rani Naqvi

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क का पहला वीकेंड कड़क, लोगों को पसंद आई प्रेम कहानी

mohini kushwaha