featured देश

घुसपैठ का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल जाएगा कश्मीर

SRINAGAR 01 घुसपैठ का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल जाएगा कश्मीर

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में फिदायीन आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के बाद रविवार को सरकार ने कहा कि एक केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा। इस दल का मकसद सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने की संभावना तलाशना है। गृह मंत्रालय के एक बयान में यहां कहा गया है कि इस दल में सचिव (सीमा प्रबंधन) सुशील कुमार, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) महेश कुमार सिंगला और संयुक्त सचिव (कश्मीर) ज्ञानेश कुमार होंगे। यह दल मंगलवार को राज्य का दौरा करेंगे।

SRINAGAR 01

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने शनिवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के जवानों की बस पर गोलीबारी की जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हैं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए।

(आईएएनएस)

Related posts

विश्व दिव्यांग दिवस पर शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित

Neetu Rajbhar

डेट के लिए हैं परफैक्ट ये कलरफुल आउटफिट, आप भी करें कैरी

mohini kushwaha

मायावती का भाजपा पर करारा प्रहार, बोलीं: एनडीए को पुन: वापसी का सपना देखना होगा

bharatkhabar