Breaking News featured देश यूपी राजस्थान

मायावती का भाजपा पर करारा प्रहार, बोलीं: एनडीए को पुन: वापसी का सपना देखना होगा

वाजपेयी रहते तो बीजेपी शायद इतनी जनविरोधी,संकीर्ण,संकुचित,अहंकारी पार्टी नही होती-मायावती

विजयवाड़ा। बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि भाजपा नीत राजग केंद्र में सत्ता में नहीं लौटेगा क्योंकि ‘नाटकबाजी और जुमलेबाजी’ आम चुनाव में काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और कंपनी सत्ता में नहीं लौट रही है।’’ उन्होंने जन सेना की अगुवाई में बसपा, भाकपा और माकपा के गठबंधन की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इनका जुमला नहीं चलेगा। चौकीदारी की नयी नाटकबाजी भी इनको नहीं बचा पायेगी।’’
दिन में प्रधानमंत्री पद की अपनी आकांक्षा का संकेत दे चुकीं मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा बदहवासी में राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रवादी उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रही है लेकिन यह सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की हार की मुख्य वजह 2014 के चुनाव से पहले किये गये वादों को पूरा करने की उनकी विफलता होगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सीमाएं भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रख पायीं जिसकी वजह से आतंकवादी हमले होते रहे और कईजिंदगियां चली गयीं। बसपा जनसेना के साथ चुनावी गठबंधन के तहत आंध्रप्रदेश में तीन लोकसभा सीटों और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Related posts

बंगाली आती है तो ही जाएं बंगाल वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान?

bharatkhabar

कोयला घोटला: मधू कोड़ा की सजा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अनिश्चितकाल के लिए लगाई रोक

Breaking News

रायबरेलीः गढ़ में भी कांग्रेस बेहाल, पंचायत के बाद ब्लॉक प्रमुख में भी नहीं खुला खाता

Shailendra Singh