featured यूपी

संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- तीसरी लहर में भ्रष्टाचार की तैयारी में यूपी सरकार

संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- तीसरी लहर में भ्रष्टाचार की तैयारी में यूपी सरकार

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को नियंत्रित करने पहले से ही युद्धस्‍तर पर तैयारियां कर रही है। लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि, यूपी सरकार कोरोना की तीसरी लहर में भ्रष्टाचार की तैयारी कर रही है। सरकार बच्चों को बचाने की नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की तैयारी की है। उन्‍होंने सरकार पर तमाम उपकरण महंगे दामों पर खरीदने के आरोप लगाए हैं।

संजय सिंह ने ट्वीट कर साधा निशाना  

सांसद संजय सिंह ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, आदित्यनाथ जी की सरकार ने तीसरी लहर में बच्चों को बचाने की नहीं, भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर ली है। ventilator, BIPAP, HFNC RT-PCR मशीन समेत तमाम उपकरण कई गुना महँगे दामों पर ख़रीदे गये हैं।

उन्‍होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए लोगों से सवाल पूछा कि, क्या शमशान में दलाली खाने वालों के हाथों में हमारे बच्चों का जीवन सुरक्षित है? संजय सिंह ने ट्वीट में कुछ तस्‍वीर भी शेयर की हैं, जिनमें उपकरणों की खरीदारी बढ़े दामों पर की गई है।

Related posts

19 मई जानें आज का इतिहास…!!

Srishti vishwakarma

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17500 के पार

Rahul

सीएम योगी ने एशिया के सबसे बड़े अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए किया समर्पित

sushil kumar