featured यूपी

कानपुरः गंगा नदी में नाबालिग लगा रहे हैं मौत की छलांग

कानपुरः गंगा नदी में नाबालिग लगा रहे हैं मौत की छलांग

कानपुरः बरसात के मौसम में नदियों का जलस्तर अक्सर उफान पर रहता है। इसी कड़ी में कानपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस दौरान नदी में नहाने से पहले सुरक्षा के इंतजाम करना बेहद जरुरी हो जाता है।

कानपुर के कोहना थाना स्थित भैरव घाट पर आजकल एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां पर कुछ कम उम्र के बच्चे बिना अपनी जान की परवाह किए गंगा नदी के गहराई में छलांग लगा रहे हैं। ये बच्चे एक दो बार नहीं, बल्कि बार-बार पानी में कूद कर अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं।

चंद पैसों की लालच में मौत का खेल

बता दें कि ये वही भैरव घाट है, जहां हर साल लगभग 15 से 20 लोगों की मौत डूबने की वजह से होती है। प्रशासन भी बच्चों की इन हरकतों पर मूकदर्शी बना हुआ है। इन बच्चों के करतब भले ही हैरान कर देने वाले हो, लेकिन अपने आप में कई सवाल पैदा करते हैं। कई बार तो यहां स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु इन छोटे बच्चों को पैसे का लालच देकर ऊंचाई से छलांग लगाने को कहते हैं। ये बच्चे अपनी जान पर खेलकर मौत की छलांग लगाते हैं।

Related posts

दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुआ सबसे वजनी बच्चे का ऑपरेशन

Rani Naqvi

रुड़की: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

pratiyush chaubey

UP Election 2022: भाजपा प्रदेश प्रभारी पहुंचे गोरखपुर, तैयार होगा रोड मैप

Aditya Mishra