Breaking News यूपी

UP Election 2022: भाजपा प्रदेश प्रभारी पहुंचे गोरखपुर, तैयार होगा रोड मैप

UP Election 2022: भाजपा प्रदेश प्रभारी पहुंचे गोरखपुर तैयार, होगा रोड मैप

गोरखपुर: लखनऊ में मंथन होने के बाद अब बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह गोरखपुर पहुंच रहे हैं। रविवार को वह जिले में होंगे, इस दौरान आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

सर्किट हाउस में होगी बैठक

गोरखपुर में रविवार को सर्किट हाउस में बैठक होगी। इस दौरान जनप्रतिनिधि और जिले के पदाधिकारी शामिल होंगे। इन सभी से विधानसभा चुनाव 2022 के रोडमैप पर विचार विमर्श किया जाएगा। गोरखपुर उत्तर प्रदेश के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से सांसद रह चुके हैं, ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर का नेतृत्व काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

लखनऊ में भी चला मंथन का दौर

इसके पहले राजधानी लखनऊ में लगातार आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी उपस्थित रहे। बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी स्तर पर अपनी रणनीतियों को तैयार करना चाह रही है। यूपी के चुनाव 2024 के रास्ते खोल सकते हैं, दूसरा बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा। इसीलिए यूपी में इस तरह की गलती से सीखने की बात कही जा रही है।

Related posts

Lucknow: कोरोना से लड़ाई में आगे आया अभाविप, जारी किए ये नंबर

Aditya Mishra

लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर बनने की कथा है दिलचस्प, इस तरह से हुआ निर्माण

Aditya Mishra

गोरखपुर: मामूली विवाद में पति ने सरेराह पत्नी का गला रेता, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh