Breaking News यूपी

युवाओं की दुर्दशा के लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार- मायावती

युवाओं की दुर्दशा के लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार- मायावती

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। युवा और शिक्षित वर्ग के बीच बेरोजगारी को मुख्य विषय बनाकर मायावती ने ट्वीट किया।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में करोड़ों युवा और शिक्षित ऐसे हैं, जो लगातार नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। यह सभी लोग सड़क किनारे पकौड़े बेचने और मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। इन सभी युवाओं के मां-बाप और परिवार की व्यथा को समझा जा सकता है, यह बहुत दुखद और चिंताजनक है।

https://twitter.com/Mayawati/status/1410457706196992001?s=20

युवाओं की हालत के लिए कांग्रेस बीजेपी दोनों जिम्मेदार

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि मौजूदा समय में देश के नौजवानों की जो स्थिति है। उसके लिए केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार और पूर्व में कांग्रेस सरकार भी बराबर जिम्मेदार है। यह भयावह स्थिति पैदा करने में इन दोनों सरकारों का योगदान रहा है। लंबे अरसे तक यहां एकछत्र राज किया गया और अपने कार्यकलापों की भुक्तभोगी बनकर कांग्रेस केंद्र यूपी और अन्य राज्यों में सत्ता से बाहर हो गई।

बीजेपी की वही दशा होगी, जो कांग्रेस की हुई

मायावती के निशाने पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों रहे। पहले की कांग्रेस सरकारों पर हमला बोलते हुए मौजूदा बीजेपी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी भी कांग्रेस पार्टी के नक्शे कदम पर चलती है तो इस पार्टी का भविष्य भी वही होगा जो कांग्रेस की दुर्दशा हुई है। बीजेपी को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए, उनकी मौजूदा रणनीति जनकल्याण और देश की आत्मनिर्भरता दोनों लक्ष्य को नहीं पा सकती।

Related posts

बंगाली आती है तो ही जाएं बंगाल वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान?

bharatkhabar

IT के रडार पर एक्सिक बैंक , 12 और फर्जी खातों का हुआ खुलासा

shipra saxena

गांव में मशहूर था कालीन भईया का आइटम डांस, लोगों ने बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए बताया खतरा

Trinath Mishra