Breaking News featured देश

IT के रडार पर एक्सिक बैंक , 12 और फर्जी खातों का हुआ खुलासा

axis bank 1 IT के रडार पर एक्सिक बैंक , 12 और फर्जी खातों का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से कालेधन की धड़ पकड़ जारी है और बैंकों के अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर एक्सिस बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा जानकारी के अनुसार आज दिल्ली के कृष्णा नगर ब्रांच को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है। खबरों की मानें तो इनकम टैक्स विभाग को इस ब्रांच में 12 फर्जी खातों का पता चला था जिसके बाद ये नोटिस भेजा गया।

axis-bank

इससे पहले भी गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 51 सेक्टर में एक्सिस बैंक की शाखा पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की थी। जिसमें 20 फर्जी खाते मिले है और करीबन 40 खातों में 60 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा कराई गई। इसके साथ ही इस बात का खुलासा हुआ है कि फर्जी खाते के कंपनियों के मालिक दिहाड़ी के मजदूर निकले। नोएडा के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोहिनूर क्राफ्ट्स ब्रास एक्सपोर्टस हाउस और लखनऊ के नीलकंड स्वीट्स के 8 दुकानों पर छापेमारी की गई थी।

बता दें पिछले कुछ दिनों से एक्सिस बैंक आईटी विभाग के रेड रडार पर है जिसके चलते रेड की जा रही है। अभी तक एक्किस बैंक के 32 फर्जी खातों का पता चल चुका है जिसमें 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जमा कराई जा चुकी है।

Related posts

आंग सान सू की से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हुआ

bharatkhabar

आईपीएल का आगाज, मनोरंजन के साथ उत्साह का डोज मिलेगा भरपूर

bharatkhabar