featured वायरल वीडियो

46 साल की महिला का साड़ी पहनकर स्केटिंग करने का VIDEO हो रहा जमकर VIRAL, देखकर आप भी कहेंगे वाह

Screenshot 88 1 46 साल की महिला का साड़ी पहनकर स्केटिंग करने का VIDEO हो रहा जमकर VIRAL, देखकर आप भी कहेंगे वाह

उम्र सिर्फ एक नंबर है, ये आपके कई बार सुना होगा। आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं जो कि इस कहावत का जीवित उदाहरण है। जी हां क्योंकि 46 वर्षीय महिला ने अपने कूल स्केटिंग स्टाइल से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। बस इतना ही नहीं उन्होंने स्केट बॉर्ड पर करतब दिखाए हैं वो भी साड़ी पहनकर।

कहां का है वीडियो?

टोरंटो से Oorbee रॉय के रूप में पहचाने जाने वाली महिला अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुद के स्केटिंग के वीडियो शेयर करती है, जिसे ‘ आंटी स्केट्स ‘ नाम दिया गया है। उनकी वायरल हो रही वीडियो में उन्होंने बैंगनी रंग की साड़ी पहनी है और वो साड़ी में अपने स्केटबोर्ड पर चारों ओर ग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में एक टेक्स्ट लिखा हुआ है, जिसमें लिखा है, “46 साल की उम्र में आंटी अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हैं। किसी भी काम के लिये कभी देर नहीं होती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aunty Skates (@auntyskates)

लोग कर रहे कॉमेंट

ये वीडियो जबरदस्त तरह से वायरल हो रहा है। साथ ही साथ लोगों को इम्प्रेस और प्रेरित कर रहा है। लोग इस वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि यह बहुत सुंदर और  badass है,” जबकि एक और ने लिखा है कि ठीक है, मैं मुश्किल से एक साड़ी में चल पाती हूं, लेकिन यहां आप साड़ी में स्केटिंग कर रही हैं!

Oorbee कथित तौर पर महामारी के बीच स्केटिंग वीडियो अपलोड करने लगीं, ताकि कठिन परिस्थितियों के दौरान सकारात्मकता का एक सा प्रसार हो। कुछ ही महीनों में, उन्होंने 30 हजार फॉलोअर्स जुटा लिये, लेकिन उन्हें trolls का भी सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें अंटी कहकर बुलाया गया। हालांकि, उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्केटिंग वीडियो पोस्ट करना जारी रखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aunty Skates (@auntyskates)

हाल ही में, एक और वीडियो जो वायरल हुआ, जिसमें वो महिला को पीली साड़ी, मास्क और बॉलिंग स्नीकर पहने हुए दिखाया गया है।

Related posts

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के पास अगर बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए

Rani Naqvi

जानें इस बार दिवाली मनाने कहां जाएंगे PM मोदी, हर साल की तरह जवानों के साथ ही करेंगे सेलिब्रेट

Hemant Jaiman

लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कार्यसमिति की बैठक का करेंगे उद्घाटन

Aditya Mishra