featured यूपी

जौनपुरः थाने के बाहर नोटिस चस्पा कर दी धमकी, लिखा- रोड ठीक करा दो वरना उड़ा देंगे थाना

जौनपुरः थाने के बाहर नोटिस चस्पा कर दी धमकी, लिखा- रोड ठीक करा दो वरना उड़ा देंगे थाना

जौनपुरः जिले के सुरेरी थाने के बाहर किसी ने एक नोटिस चिपकाकर थाने को उड़ाने की धमकी दी है। थाने से करीब 300 मीटर दूरे लगे बोर्ड पर किसी ने नोटिस चिपा दिया, जिसे सोमवार दोपहर बाद देखा गया। नोटिस में लिखा गया है कि सड़क निर्माण का कार्य अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए, वरना सुरेरी थाने को उड़ा दिया जायेगा।

दरअसल, रामपुर-कठवतिया सड़क मार्ग गड्ढे मे तब्दील हो गया है। इस सड़क को ठीक कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज उठाई, लेकिन किसी ने एक न सुनी। बीते सोमवार दोपहर बाद थाने से 300 मीटर दूर लगे एक बोर्ड पर नोटिस देखा गया, जिसमें अखिरी तिथि 27 जून अंकित है। नोटिस मे लिखा है कि में श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय जी, आपसे निवेदन है कि कठवतियां जाने वाला रोड वर्षों से टूटा पड़ा है। मोटर साइकिल-वाहनों और एंबुलेंस को आने-जाने में काफी समय लगता है. आम लोगों को बहुत परेशानी होती है।

नोटिस में आगे लिखा है कि ‘इसलिए इस रोड का काम अक्टूबर के आखिरी तक पूरा कर लिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो रामपुर-कठवतियां रोड के अंतर्गत आने वाले सुरेरी थाने को उड़ा दिया जाएगा। यह हमारी धमकी समझें या हमारी विनती। आप से निवेदन है कि हमारे घोषणा पत्र को डीएम तक पहुंचाया जाए। आज्ञा से डी-33 गैंग।

इस धमकी भरे नोटिस पुलिस ने संज्ञान लिया और बोर्ड से हटा दिया। एसओ संतोष पाठक ने कहा कि सड़क बनाने का काम पुलिस विभाग नहीं होता है। सड़क बनाने और मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी का होता है। यह धमकी भरा नोटिस किसी शरारती व्यक्ति द्वारा चिपकाया गया है।

पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जायेगा। वहीं, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

लॉकडाउन में अगर हो चुके हैं कंगाल तो SBI घर बैठे देगा आपको पैसे बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम..

Mamta Gautam

उर्मिला मांतोडकर को मिला उत्तरी मुंबई से टिकट, रियल लाइफ में मचेगा धमाल

bharatkhabar

इलाहाबाद में छात्र की हत्या को लेकर विधान परिषद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Rani Naqvi