featured उत्तराखंड

भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती, बागेश्वर में महसूस किए गए झटके

bharat khabar logo भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती, बागेश्वर में महसूस किए गए झटके

देवभूमि यानिकी उत्तराखंड की धरती सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटों से डोल उठी। बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की दृष्टि से बागेश्वर जिला जोन पांच में आता है। यहां हर साल आपदाएं और भूकंप के झटके अन्य जिलों से अधिक लगते हैं। सोमवार को एक बार दिन के बारह बजकर 18 मिनट पर बागेश्वर की धरती भूकंप से डोल गई।

अलर्ट पर प्रशासन

झटके लगते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे। दो झटके लगने के बाद भूकंप थम गया। भूकंप के झटके कपकोट और दुग-नाकुरी और कांडा तहसील में अधिक महसूस किए गए। रियक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.07 थी। इसका केंद्र पिथौरागढ़ था। जिले में भूकंप से किसी तरह की नुकसान की सूचना अभी तक नहीं आई है, अलबत्ता तहसील के सभी आपदा कंट्रोल तैनात कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

Related posts

बीजेपी-आप की सांठगांठ के कारण बढ़ा मेट्रो किराया, अब कर रहे हैं ड्रामा: अजय माकन

Pradeep sharma

 5565 कारीगरों को 707 करोड़ रुपये का मिला लोन

Shailendra Singh

विपक्ष के मुंह खोलते ही एके-47 की तरह निकलता है झूठ- पीएम मोदी

mahesh yadav