पंजाब

गुरूपर्व पर सूबे में मची धूम, दुल्हन की तरह सजे गुरूद्वारे

prakarsh praw गुरूपर्व पर सूबे में मची धूम, दुल्हन की तरह सजे गुरूद्वारे

अमृतसर। गुरू पर्व पर राज्य भर में धूम मची हुई है। सूबे के सभी गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लाइटिंग की विशेष सजावट के जरिए गुरूद्वारे जममगा रहे हैं। यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिहाज से अपनी पूरी तैयारी कर ली है।

prakarsh-praw

 

बड़े नामचीन गुरूद्वारों में श्री हरिमंदिर साहिब, तलवंडी साबो,आनंदपुर साहिब की ओर से बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां के सभी गुरूद्वारों को लाइटिंग से सजाया गया है। इससे पहले नगर कीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

प्रकाश गुरूपर्व के दिन गुरूद्वारों में सुबह से ही कार्यक्रमों की झड़ियां लगी हुई हैं। अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब व गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में सुंदर जलौ सजाए जा रहे हैं। इसके बाद स्कूली बच्चों का जथ्था कीर्तन करेगा। जिसके बाद सारा दिन दीवान सजेंगे और रात मे कीर्तन समारोह के साथ समापन होगा।

Related posts

राधा मोहन सिंह : पंजाब-हरियाणा पानी का उचित उपयोग करें

Anuradha Singh

सरकार की अंदेखी के चलते हो रहे हैं हिन्दू संगठनों पर हमले: शिवसेना

piyush shukla

गुरु नानकदेव के जन्मदिवस को सिखों ने उत्साहपूर्वक मनाया, रघुबर दास हुये शामिल

Trinath Mishra