यूपी

भावात्मक रूप से जनता को ब्लैकमेल कर रहे पीएम मोदी : मायावती

mayavati 1 भावात्मक रूप से जनता को ब्लैकमेल कर रहे पीएम मोदी : मायावती

लखनऊ। प्रधानमंत्री के द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद से कुछ राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार के ऊपर लगातार कटाक्ष कर रही हैं। इसी बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की कर्ता धर्ता मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है। लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के लिए अपना घर-परिवार छोड़ा है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो देश की जनता को इस तरह पीड़ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि मोदी का ये फैसला जनता की भावनाओं से एक बहुत बड़ा खिलवाड़ है। 500-1000 के नोट पर बैन के बाद देश की जनता को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

mayavati

मायावती ने कहा कि मोदी को अगर देश का जनता की परेशानी और पीड़ा का जरा भी खयाल होता तो वो एस तरह का फैसला बिना सोचे नहीं लेते। ये फैसला लेने के पहले उन्हें जरूरी इंतजाम कर लेने चाहिए थे। मोदी का ये फैसला देश के हित में नहीं है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री बात-बात पर भावुक होकर लोगों को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने का प्रयास करते रहते हैं।

Related posts

भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा, टक्कर के बाद धूं-धूं करके जलने लगा ट्रक

Shailendra Singh

सरकार के प्रबंधन ने विशेषज्ञों के दावों को किया फेल!

sushil kumar

मेरठ: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, बिना सही आंकड़े के बन रही अनाथ बच्चों की लिस्ट

Aditya Mishra