featured Mobile

फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये एप्लीकेशन, नहीं तो पड़ेगा भारी

फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये एप्लीकेशन, नहीं तो पड़ेगा भारी

लखनऊ: मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के दौरान साइबर खतरे से निपटने के लिए जरूरी है कि हम सही चीजों का इस्तेमाल करें। मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय अगर आप किसी जाल में फंस गए तो मोबाइल का सारा डाटा चला जाता है। कई बार आर्थिक नुकसान भी उठाना होता है। इसीलिए जरूरी है कि पूरी जानकारी के साथ मोबाइल इस्तेमाल किया जाए।

इन एप्लीकेशन से सबसे ज्यादा खतरा

कुछ ऐसे एप्लीकेशन हैं, जो एंड्रॉयड यूजर के लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं। दरअसल एप्लीकेशन के माध्यम से वायरस जैसी चीजें फोन में आ जाते हैं। कई बार आपकी पर्सनल जानकारी भी अन्य माध्यमों पर शेयर कर दी जाती है। गूगल प्ले स्टोर पर पैसे 8 एप्लीकेशन सामने आए हैं, जो डाउनलोड करने पर आपके लिए परेशानी बढ़ा सकते हैं। कांटेक्ट लिस्ट, फोटो, मैसेज और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी चीजें प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए इन पर नजर बनाए रखें।

  1. Go Messages
  2. Auxiliary Message
  3. Travel Wallpapers
  4. Fast Magic SMS
  5. Free CamScanner
  6. Super SMS
  7. Super Message
  8. Element Scanner  ये कुल 8 एप्लीकेशन हैं, जिन्हें फोन में रखना साइबर खतरे को न्यौता देने जैसा है।
इन तीन कैटेगरी से बचें

जितने भी साइबर फ्रॉड से जुड़े एप्लीकेशन होते हैं, वह अक्सर 3 पॉपुलर कैटेगरी में बनाए जाते हैं। जिनमें वॉलपेपर, स्कैनर और मैसेजेस वाले फीचर डालकर एप्लीकेशन बनाया जाता है। इन्हीं का इस्तेमाल करने के लिए अक्सर यूजर डाउनलोड करते हैं, इसके बाद फाइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इसीलिए हमें इनसे बचना चाहिए।

इनके अलावा भी अगर गूगल प्ले स्टोर से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं, तो जरूरी है कि पहले उसके बारे में पूरा पढ़ लिया जाए। इससे जुड़ी जानकारी आपको डिस्क्रिप्शन में मिल सकती है। रिव्यू पढ़कर भी अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे एप्लीकेशन जिनके रिव्यू अच्छे हैं और रेटिंग पॉइंट सही है, उन्हें डाउनलोड करना चाहिए।

Related posts

Madhya Pradesh Foundation Day: आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने दी बधाई

Rahul

महारैली में बोले गुलाम नबी आजाद, ‘नीतीश कु्मार नहीं, शरद यादव हैं जेडीयू’

Pradeep sharma

‘इश्कबाज’ और ‘हिटलर दीदी’ फेम निशा सिंह भदली को लकवे का दूसरा अटैक 

Trinath Mishra