featured खेल

WTC FINAL: छठे दिन लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, लंच तक 130 पर पांच आउट

WTC FINAL: टेस्ट मैच में भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ाई, लंच तक गवाएं 211 रन पर 7 विकेट

WTC FINAL: विश्व चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए लंच तक का खेल कुछ अच्छा नहीं रहा। भारत ने लंच तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी काफी खतरनाक दिख रही है। भारत के 130 रनों पर पांच विकेट गिर गए है। भारत ने 98 रनों की बढ़त भी बनाई हुई है।

पंत और जाडेजा क्रीज पर

पांच विकेट गिरने के बाद अभी क्रीज पर पंत 28 रनों पर बैटिंग कर रहे है जबकि जाडेजा 12 रनों पर खेल रहे। सुबह खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही कप्तान कोहली 13 रन, पुजारा 15 रन, रहाणें 15 रन पर चलते बने। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने काफी खतरनाक बॉलिंग की। काइल जैमीसन दो विकेट, साउदी ने दो विकेट और बोल्ट ने एक विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

पंत और जाडेजा से उम्मीदें

छठे दिन के खेल में लंच तक भारत ने पांच विकेट गंवा कर न्यजीलैंड को मैच में वापस ला दिया। अब अगर भारत को यह मैच जीतना है तो पंत और जाडेजा कैसा खेलते है इस पर निर्भर रहेगा। अगर भारतीय टीम 200 रन के उपर लीड देने में सफल रहती है,  तो भारतीय गेंदबाज कुछ कमाल कर सकते है।

Related posts

Delhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप उम्मीदवार, दिल्ली मेयर पद का चुनाव को लेकर दायर की याचिका

Rahul

उत्तराखंड में जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की आज से बेमियादी हड़ताल शुरू

lucknow bureua

अफगानिस्तान में भारत की रचनात्मक भूमिका के पक्ष में है अमेरिका

bharatkhabar